नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली। वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एक्सेंचर इस साल जून में लगभग 15,000 भारतीय कर्मचारियों को पदोन्नत करेगी। कंपनी का यह कदम दुनियाभर में उसके 50,000 कर्मचारियों के पदोन्नत करने के अभियान का हिस्सा है। एक्सेंचर इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय विज ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक ज्ञापन में लिखा, एक्सेंचर जून में दुनिया भर में लगभग 50,000 लोगों को पदोन्नत करेगी, जिसमें भारत के लगभग 15,000 लोग शामिल हैं। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में हमारे 43,000 से अधिक लोगों को पदोन्नति मिलेगी। एक्सेंचर सितंबर से अगस्त के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...