महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र के एक्सीलेंस एकेडमी लालजोत में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विधायक ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। इससे अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए विद्यालयों में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महुलानी प्रधान महेश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक हरिकरन चौरसिया ने की। प्रधानाचार्य संजय चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य दुर्गाराम चौरसिया, मोहम्मद हारून, व...