नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- हिन्दुस्तान टाइम्स डिजिटल स्ट्रीम्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्य के जरिये देश व समाज की सेवा करने वालों को 'एचटीडीएस एक्सीलेंस अवॉर्ड' से नवाजा गया। प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा और सोशल सर्विस समेत विभिन्न सेक्टर्स में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी एवं उद्यमियों को कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने एचटीडीएस एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया।होटल लैंडमार्क में हुआ आयोजन हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल स्ट्रीम्स लिमिटेड द्वारा होटल लैंडमार्क में एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा) योगेन्द्र उपाध्याय शामिल हुए। मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एचटी ...