भागलपुर, जुलाई 12 -- भागलपुर। बाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की बेबी कुमारी की एक्सीडेंट में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतका के पिता ब्रजेश ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि आठ जुलाई को बाइक सवार आकाश ने उनकी बेटी को ठोकर मार दी थी और अन्य साथियों को बाइक पर बिठाकर फरार हो गया। जख्मी बेटी का मायागंज में इलाज किया जा रहा था। गुरुवार को उनकी बेटी की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...