नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- अरबपति व्यापारी एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इन दिनों मुसीबत का सामना कर रही है। दरअसल, टेस्ला के ऊपर आरोप लगा है कि जिन दुर्घटनाओं में लोगों की जान बच सकती थी, उनमें भी लोगों की मौत गाड़ी में लगने वाली आग की वजह से हो गई। क्योंकि गाड़ी की डिजाइन की वजह से एक्सीडेंट के बाद उसके गेट खुले ही नहीं, जिसकी वजह से पीड़ित अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई। क्रोन 4 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल पीडमोंट में हुई दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। टेस्ला साइबर ट्रक से थैंक्सगिविंग में शामिल होकर लौट रहे इन दोस्तों का एक्सीडेंट हो गया था। इसकी वजह से तीन लोगों (त्कुसहारा, डिक्सन और नेल्सन) की गेट लॉक होने की वजह से अंदर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक छात्र जैक, जिसने एक राहगीर की मदद से गाड़ी का कांच तोड़ लिया वह ब...