हाथरस, अप्रैल 10 -- एक्सीडेंट में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा पुल के निकट कार की टक्कर से घायल हुआ था अलीगढ़ निवासी युवक - कई दिनों से आगरा में चल रहा था उपचार, यहां पर हुई युवक की मौत - युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हाथरस। हतीसा पुल के निकट कार की टक्कर से घायल हुए युवक का आगरा में उपचार चल रहा था। यहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक्सीडेंट मारने वाली कार में तलाश में पुलिस जुटी है। जनपद अलीगढ़ के थाना मड़राक क्षेत्र के गांव मुकुटगढ़ी निवासी बृजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश अपने गांव के सागर पुत्र सुरेन्द्र को बाइक पर पीछे बैठाकर सादाबाद से हाथरस जा रहे थे। करीब दो बजे दिन में आगरा अलीगढ़ हाथरस बाईपास र...