बरेली, जुलाई 5 -- मीरगंज। मीरगंज सिंधौली रोड पर चीनी मिल के पास शुक्रवार को स्कूल बस ने मिल के संविदा गार्ड मुनीश को टक्कर मार दी थी। साथियों उनको सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथियों ने उनको भोजीपुरा क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मुनीश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मुनीश शाही क्षेत्र के गांव बफरी गांव के निवासी है। वह मीरगंज में किराए के भवन में रहकर डयूटी करते थे। बस रामपुर जनपद के स्कूल की थी। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया घायल गार्ड की अस्पताल में मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...