नई दिल्ली, फरवरी 22 -- दुनिया में कई बार चीजें इतनी अलग तरीके से घटती हैं कि लोगों को किस्मत जैसी बातों पर यकीन होना शुरू हो जाता है। ऐसी घटनाओं की जानकारी जब सोशल मीडिया पर आती है तो लोगों के बीच में यह काफी वायरल भी हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना चीन में घटी यहां पर एक लड़का और लड़की की गाड़ियों का आपस में भीषण एक्सीडेंट होता है और फिर समय के साथ उन दोनों में प्यार भी हो जाता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इस पूरे वाकये की शुरुआत तब हुई जब 36 साल का ली अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार के साथ दौड़ा रहा था। ली को एक जगह जल्दी पहुंचना था इसलिए उसने गाड़ी की रफ्तार को लगातार बढ़ाए ही रखा। ऐसे में एक जगह पर इलेक्ट्रिक बाइक पर सामने से आ रही एक महिला ली की तेज रफ्तार कार से टकरा जाती है। यह घटना इतनी तेज थी कि महिला की कॉलर बोन टूट जाती है। ली...