आगरा, अक्टूबर 12 -- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशन जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री गणेश इंटर कॉलेज में किया गया। शनिवार को मॉडलों के परिणाम घोषित किए गए। इसमें रोहित का एक्सीडेंटप्रिवेशन मॉडल प्रथम रहा। जबकि ईशांत और कशिश उपविजेता रहे। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, डीएम प्रणय सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, सीडीओ सचिन, डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके बाद नगर पालिका कन्या इंटर कालेज एवं श्री गणेश इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुति दी गई। जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री गणेश इं...