औरैया, जनवरी 13 -- फफूंद, संवाददाता। नगर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक त्योहार में सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में लोहड़ी का भुग्गा जलाया गया। छात्रों ने लोहड़ी के चारों तरफ परिक्रमा की और भांगड़ा व गिद्दा के रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। संगीत की धुनों पर बच्चों के साथ अभिभावक भी थिरकते नजर आए। विद्यालय निदेशक दीपक ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी खुशियां और समृद्धि का प्रतीक त्यौहार है, जिसे पूरे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। निदेशक ने लोहड़ी के समक्ष बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह सोढ़ी, अंकित अवस्थी तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को प...