मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। डिजिटल सेवा केंद्र के संचालक के खाते से 22 हजार रुपये की नकदी धोखाधड़ी करके निकाल ली गई। इसकी जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने एक्सिस बैंक के प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। योगेश पुत्र रामकृष्ण प्रजापति एडवोकेट निवासी बहसी थाना बरनाहल, हाल निवासी रघुराजपुरी मैनपुरी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि विशाल मेगा मार्ट के निकट नैना डिजिटल सेवा केंद्र का संचालक है। 20 जुलाई 2024 को युवक उनके केंद्र पर आया और गूगलपे क्यूआर से 22 हजार रुपये मंगाने के लिए कहा। जब उसने इसके लिए आधार कार्ड मांगा तो उसने आधार कार्ड देने से इनकार कर दिया। लेकिन उसने बहुत कहा तो पीड़ित ने अपने खाते में 22 हजार रुपये और कमीशन की धनराशि मंगा ली और युवक को दे दी। बाद में उसने खाता चेक किया ...