रांची, सितम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी शहर के नेताजी चौक स्थित एक्सिस बैंक परिसर में बुधवार को एक्सिस बैंक और रेन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से दो सौ से अधिक लोग पहुंचे और विभिन्न बीमारियों की जांच कराई। मरीजों की जांच रेन हॉस्पिटल की टीम के चिकित्सक डॉ. नेहाश्री, डॉ. अमन कुमार और डॉ. अनिश यादव ने की। मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गईं और गंभीर मरीजों को उचित परामर्श प्रदान किया गया। मौके पर बैंक कर्मियों और उपभोक्ताओं ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आयोजन को सफल बनाने में शाखा प्रबंधक कशल केपी, अनुराग अनुभव, रिषभ राज, सौरव शर्मा और रेन हॉस्पिटल टीम का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...