देहरादून, जुलाई 7 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आशारोड़ी इलाके में एक्सिडेंट में मारे गए व्यक्ति की तीन दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो गई। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि बीते तीन जुलाई को तड़के आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल एक व्यक्ति मिला। व्यक्ति की उम्र करीब 38 वर्ष थी। उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर बताने पर दून अस्पताल लेकर गए। दून अस्पताल में उपचार के कुछ घंटों बाद चार जुलाई को मौत हो गई। मौत होने तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद भी पुलिस ने तीन दिन शिनाख्त के प्रयास किए। आसपास के थानों में इसकी सूचना दी गई। हालांकि, सोमवार तक भी शिनाख्त नहीं हुई। सोमवार को पुल...