मधुबनी, सितम्बर 19 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के आंबेडकर चौक स्थित महादलित टोला में शराब की सूचना पर सत्यापन को पहुंची एक्साइज पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमले मे सिपाही नीतीश मण्डल एवं एक महिला सिपाही रुक्मणी कुमारी को आंतरिक चोटें आई है। दोनों का इलाज अनुमंडल अस्पताल मे किया जा रहा है। वहीं एक्साइज विभाग की चार चक्का वाहन की आगे एवं पीछे का सीसा तोड़ दिया गया। घटना शुक्रवार देर शाम की है। एक्साइज विभाग एसआई भोले शंकर ने बताया कि हमलावर एक सिपाही की बाइक भी रख ली है। उन्होंने बताया की सूचना मिली की नारायण पोखरा के झाडी मे शराब छिपा कर रखी गयी है। सत्यापन के लिय जब वहां पहुंचे तो लोगों ने लाठी - डंडा से हमला बोल दिया। वे लोग जान बचा कर वहां से भागे। उन्होंने इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना को दी। वहीं महादलित टोला के राध...