पटना, मई 19 -- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक (दारोगा) पद के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा माफिया ने इसमें भी सेंध लगा दी। पटना में दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। शास्त्री नगर और कंकड़बाग पुलिस ने मद्य निषेध दारोगा की रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा में कदाचार और दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका संपर्क नीट माफिया संजीव मुखिया के गैंग से है या नहीं। शास्त्री नगर इलाके में लिखित परीक्षा में मोबाइल के साथ छात्र नीतीश कुमार को दबोचा गया। वह गया का रहनेवाला है। गया के ही टेकारी निवासी सुजीत कुमार को चिरैयाटांड़ स्थित एक सेंटर पर दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इस संबंध में शास्त्री नगर और कंक...