बागपत, अक्टूबर 31 -- बागपत-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर पिकअप गाड़ी का एक्सल टूटने से दर्दनाक हादसा हो गया। एक्सल टूटते ही पिकअप का पहिया गड्ढे में जा गिरा, जिसके बाद पिकअप ने एक के बाद एक तीन पलटे खाए। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 किसान गंभीर रूप में घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो पिकअप के नीचे आधा दर्जन से अधिक किसान दबे है। जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। डौला गांव के किसानों ने शुक्रवार की दोपहर गांव के ही रहने वाले महताब की पिकअप किराए पर बुक की थी। किसानों को भिंड़ी की फसल बेचने के लिए दिल्ली की आजादपुर मंड़ी जाना था। दोपहर के समय किसानों ने भिंड़ी की बोरियां पिकअप में लादी और फिर दिल्ली के लिए निकल पड़े, लेकिन जैसे ही पिकअप बागपत-मेरठ हाइवे पर मीतली गांव के एक इंटर कॉलेज के पास पह...