पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर। एमआरएमसीएच स्थित संचालित किया जा रहा एक्सरे और सीटी स्कैन का उद्घाटन मंगलवार को स्वास्थ्य निदेशक डॉ सिद्धार्थ सान्याल करेंगे। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उद्घाटन की पूरी तैयारी की जा चुकी है। पूर्व से ही एक्सरे और सीटी स्कैन विभाग का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। एमआरएमसीएच में संचालित एक्सरे का लाभ 1128 लोग ले चुके है। प्रारंभ होने के बाद अबतक 288 लोग सीटी स्कैन की भी लाभ प्राप्त चुके है। मंगलवार को होने वाले उद्घाटन की पूरी तैयारी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...