उन्नाव, मई 27 -- उन्नाव। जिला अस्पताल की डायग्नोस्टि विंग में लगे दो एसी आउटडोर चोरों ने पार कर दिए। सुबह एसी न चलने पर कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। एसी काम न करने की वजह से डायग्नोस्टिक वार्ड में तीन ष्घंटे तक एक्सरे जांच सेवा बाधित रही। मरीजों को ट्रामा सेंटर और ओपीडी में भेजकर एक्सरे कराए गए। जिला अस्पताल में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रविवार की रात चोरों ने डायग्नोस्टिक विंग को निशाना बनाया और छत पर रखे दो एसी आउटडोर पार कर दिए। डायग्नोस्टिक विंग में ही एक्सरे यूनिट भी संचालित होती है। एक्सरे मशीन हीट न हो इसके लिए दो एसी यूनिट लगाई गई हैं। सोमवार सुबह कर्मी एक्सरे यूनिट पहुंचे कर्मियों ने एसी को चलाने की कोशिश की तो वह ऑन नहीं हुए। इसपर कर्मी आउडोर की जांच करने छत पर पहुंचे तो आउटडोर मौके से गायब मिले। इ...