फतेहपुर, मई 3 -- खखरेरू। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक्सरे मशीन व कंप्यूटर बायोकमेस्ट्री मिलने से मरीजों तीमारदारों को सहुलियत मिलेगी। जिसका जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके बाद आंखों के मरीजों को चश्मा वितरित करते हुए रोगियों के बेहतर इलाज मुहैया कराए जाने की बात कहीं गई। नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी दिनों से मरीजों को ऐक्सरे व खून जांच के लिए दूर दराज भटकता पड़ता था और महंगी जांच कराने को मजबूर होते थे। प्राइवेट सेंटर संचालकों द्वारा मनमानी रकम वसूल किया जाता था। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने सीएचसी को एक्स-रे मशीन व कंप्यूटर बायोकेमेस्ट्री व हेल्थ एटीएम मशीन की सौगात दी। जिसका उद्घाटन नगर अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र केसरवानी, हसवां ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने किया। यहां अधीक्षक र...