गोंडा, जुलाई 4 -- गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में दो साल से खराब सीटी स्कैन मशीन ठीक हुई तो अब कोविड अस्पताल की एक्सरे मशीन ही धोखा दे गई है। यह मशीन भी पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है, जिसके कारण खड़े होकर किए जाने वाले सारे प्रकार के एक्सरे जांच बाधित है। सबसे ज्यादा परेशानी चेस्ट एक्सरे कराने वाले मरीजों को हो रही है। चेस्ट फिजीशियन ओपीडी में पचास प्रतिशत मरीजों को चेस्ट एक्सरे लिख रहे हैं। ऐसे मरीजों को बाहर मंहगे दाम पर एक्सरे कराना पड़ रहा है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में आरडीसी व कोविड अस्पताल दो जगह एक्सरे होते हैं। जिनमें आरडीसी में हाथ - पैर सहित नार्मल एक्सरे और कोविड अस्पताल की बिल्डिंग में खड़े होकर होने वाले जैसे चेस्ट, पेट आदि के एक्सरे किए जाते हैं। एक अनुमान के अनुसार कोविड अस्पत...