उन्नाव, जून 2 -- उन्नाव,संवाददाता। जिला अस्पताल में एसी के आउटडोर चोरी होने से एक्सरे रूम में लगी मशीने गर्म हो रही हैं। इसके चलते कई दिनों से एक्सरे सुविधा बाधित है। सोमवार को 50 में से सिर्फ 20 मरीजों का ही एक्सरे हो सका। शेष मरीजों को जांच के लिए अगले दिन बुलाया गया है। जिला अस्पताल में मरीजों की एक्सरे जांच के लिए डायग्नोस्टिक विंग में एक्सरे रूम स्थापित है। यहां तीन एसी लगे हुए हैं। 26 मई को अज्ञात चोरों ने छत पर रखे एसी के दो आउटडोर पार कर दिए थे। इससे एक्सरे रूम में सिर्फ एक ही एसी चल पा रही है। इससे एक्सरे रूम पर्याप्त ठंडा नहीं हो पा रहा है। कमरे में गर्मी होने से एक्सरे मशीन के कलपुर्जे जल्द गर्म हो जाते हैं। इससे मशीन बार-बार बंद हो जाती है। वहीं, अधिक तापमान के चलते एक्सरे फिल्म साफ और स्पष्ट प्रिंट नहीं हो पा रही है। इससे कई ...