रामपुर, सितम्बर 6 -- सीएचसी बिलासपुर पर एक्सरे टेक्नीशियन अर्पित सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। निदेशालय स्तर से अर्पित सिंह नाम के छह युवकों के खिलाफ फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच चल रही है। इस नाम का एक युवक रामपुर में भी कार्य कर रहा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये स्वास्थ्य विभाग में मई 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती हुई थी। इसमें गड़बड़ी होने की आशंका है। इसका खुलासा मानव संपदा पोर्टल से हुआ है। दरअसल, इस भर्ती में अर्पित सिंह नाम का एक अभ्यर्थी चयनित हुआ। क्रमांक 80 पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक 50900041299 पर अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह, जन्मतिथि 12 जून 1989, तैनाती स्थल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय हाथरस दर्ज है। ये अभी हाथरस के सीएचसी मुरसान में कार्यरत हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर एक अर...