लखनऊ, सितम्बर 8 -- स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2016 में एक्सरे टेक्निशन के पदों पर हुई भर्ती के फर्जीवाड़े में वजीरगंज थाने में सोमवार मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल एक अर्पित के नियुक्ति पत्र पर इसी नाम से छह व्यक्ति अलग-अलग जनपदों में नौकरी कर रहे थे। मुकदमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की निदेशक पैरामेडिकल डॉ. रंजना खरे ने दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक पैरामेडिकल निदेशक डॉ. रंजना खरे ने अपनी तहरीर में लिखा कि वर्ष 2016 में एक्सरे टेक्निशयन की भर्ती हुई थी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा 403 एक्सरे टेक्नीशियन अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए। सूची उपलब्ध कराई गई थी। सूची में क्रमांक संख्या 80 पर अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह का नाम था। इसी नाम से छह अन...