कन्नौज, मार्च 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाकियू बलराज गुट के तहसील उपाध्यक्ष की बेटी का करीब डेढ़ माह पहले हाथ फैक्चर हो गया था। सौ शैय्या अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन ने एक मेडीकल स्टोर पर बालिका के हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया था। डेढ़ माह बाद जब प्लास्टर कटवाया गया, तो पता चला कि उसका हाथ अभी भी नहीं जुड़ा है। इस बात से गुस्साए भाकियू नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर सीएमएस से शिकायत की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान नेता धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी मुस्तकीम भाकियू बलराज गुट के तहसील उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इकरा का करीब डेढ़ माह पहले हाथ टूट गया था। वह बेटी को लेकर जब सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, तो वहां एक्सरे-टेक्नीशियन धर्मेंद्र ने एक्सरा करने के बाद अस्पताल ...