पूर्णिया, मई 21 -- पूर्णिया। अखिल भारतीय वैश्य महांसम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार साहा ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम का प्रभार एक्सरे टेक्निशियन से कराए जाने पर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम में कार्यरत कर्मी एक्सरे टेक्निशियन हैं तो फिर उनसे संबंधित कार्य नहीं लेकर उन्हें पोस्टमार्टम का कार्य लिया जाता है। उन्होंने नियमानुकूल कर्मी की तैनाती करने की मांग की है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को इस संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...