बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक्सरे टेक्निशियन तान्या कुमारी की प्रतिनियुक्ति 27 अगस्त को समााप्त कर दी गयी। वे अपने मूल पदस्थापित संस्थान सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान करेंगी। डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने बताया कि उन्हें मूल पदस्थापित संस्थान में योगदान करने को कहा गया है। इसके लिए पत्र जारी कर संबंधित लोगों को सूचना दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...