महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा, संवाददाता। गो संरक्षण को लेकर गांव-गांव में गोशाला का निर्माण कराने के बाद भी सड़कों पर घूम रहे अन्ना मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। शहर से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे तक अन्ना मवेशियों की धमाचौकड़ी पहुंच गई है। अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी जिले में अन्ना मवेशियों की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों अन्ना मवेशियों की समस्या विकराल होती जा रही है। जिले के खन्ना क्षेत्र से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे गुजरा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे तक अन्ना मवेशी पहुंच रहे है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में वाहनों की रफ्तार बहुत तेज होती है ऐसे में अन्ना मवेशी खतरा की आहट दे रहे है। कई बार एकाएक वाहनों के आने से हादसा हुए है। वहीं जिले से गुजरे कानपुर सागर और झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में जगह-जगह अन्ना मवेशी डेरा जमाए रहत...