उन्नाव, अगस्त 9 -- गंजमुरादाबाद। गृह जनपद से लखनऊ जाते समय बांगरमऊ क्षेत्र के एक्सप्रेसवे मार्ग पर सपा मुखिया का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार सैफई से लखनऊ जा रहे थे। जानकारी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को हुई तो पार्टी जिला सचिव श्रवण यादव के नेतृत्व दर्जनों कार्यकर्ता एक्सप्रेसवे मार्ग पर एकत्र हो गए। शनिवार शाम बांगरमऊ टोल प्लाजा के निकट फूल माला पहना कर सपा मुखिया का स्वागत किया तथा जिला सचिव ने सपा मुखिया को पीडीए आंदोलन पर एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। पार्टी कार्यकर्ताओं के अति उत्साह के बीच में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा में पीडीए को मजबूत कर सीट जीता कर लाने का जोश भरा। इस दौरान आशीष, सुखबीर, राजा हिंदुस्तानी, फहीम, प्रतीक कुमार, बृजेश, अंकित आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे...