मथुरा, दिसम्बर 19 -- एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद जले व क्षतिग्रस्त वाहनों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी वाहन चालक व स्वामियों को बुला कर उनके बयान ले रही है। चालकों से घटना के समय के बारे में जानकारी कर रही है तो वाहन मालिकों के भी बयान लिये जा रहे हैं। जांच कमेटी सदस्यों ने बुधवार को घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की। इस दौरान हादसे में जले व क्षतिग्रस्त वाहनों की जानकारी ली। बताते हैं कि इसमें 18 वाहन मिले। इनमें एक रोडवेज बस थी। इसके अलावा लक्ष्मी होलीडेज की बस,वैशाली एक्सप्रेस की बस,चार कॉर्मिशियल बस, एक कानुपर से दिल्ली चलने वाले निजी व्यवसायिक बस व एक निजी कार पूरी तरह से जली मिली। इसके अलावा छह बस, दो कार क्षतिग्रस्त थीं। जांच कमेटी के सदस्यों द्वारा वाहन चालक और उनके मालिकों को बुला कर बयान लिये जा रहे हैं...