मथुरा, अक्टूबर 10 -- थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर मोरकी इंटर कॉलेज मैदान के समीप इलाका पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम ने बुधवार रात 09:50 बजे चेकिंग के दौरान 1045 ग्राम हेरोइन बरामद कर तस्करी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ आंकी गयी है। पुलिस ने विदेशी मुद्रा, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद किये हैं। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि बुधवार रात नौहझील क्षेत्र में थाना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम संयुक्त रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की तलाश में बाजना कट से मोरकी इंटर कालेज के समीप चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान स्कूटी सवारों को रुकने का इशारा किया तो दो युवक पुलिस को देख स्कूटी छोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर तलाशी ली। पूछताछ में ...