अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सपे्रस-वे पर हुए हादसे में घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी की एक दिन पहले मौत हो गई थी। गंभीर हालत में उसे परिजन इगलास सीएचसी लेकर आ गए थे।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गोरई थाना क्षेत्र के गांव सतलोई खुर्द निवासी सोनू (35) पुत्र ओमप्रकाश नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिवार में तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार दंपति छावनी स्थित ससुराल में गमी में शामिल होने आए थे। यहां से मंगलवार को बाइक से दंपति वापस लौट रहे थे। रास्ते में यमुना एक्सप्रेस-वे के सबौता इंटरचेंज के पास पहंुचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के सिर पर लगे हेलमेट भी टूट गए थे। गंभीर हालत में एक्सपे्रस-वे के सुरक्षा क...