फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के थाना नगला खंगर से होकर एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बिहार के खगरिया निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि रायबरेली का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों युवक रायबरेली से फरीदाबाद नौकरी पर जा रहे थे। बिहार के खगरिया जिले के निवासी 23 वर्षीय रंजन कुमार पुत्र शिवनंदन तथा रायबरेली निवासी 30 वर्षीय ललित पुत्र गंगासागर बुलेट बाइक से रायबरेली से फरीदाबाद जाने के लिए निकले थे। उनकी बुलेट थाना नगला खंगर से निकले एक्सप्रेस-वे के पोल नंबर 63-800 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में रंजन कुमार और ललित गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर थाना नगला खंगर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से ...