मथुरा, दिसम्बर 2 -- मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर रोड पर खड़ी कार में पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी। इसके चलते बाइक सवार की मौत हो गयी। मंगलवार सुबह एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार अहमद अली निवासी हाउस नंबर- 71 ब्लॉक-जी वन साई एन्क्लेव, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, वेस्ट दिल्ली नोएडा से आगरा की ओर जा रहा था। बताते हैं कि तभी सुबह करीब सवा 11 बजे एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-92.500 के समीप रोड किनारे खडी स्विफ्ट डिजायर कार में पीछे से टकरा गयी। इसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...