मथुरा, अक्टूबर 7 -- मथुरा। थाना नौहझील के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर बाजना कट के समीप सोमवार को नोएडा की ओर ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से वैगन आर कार घुस गयी। इसके चलते दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेज वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया है। सोमवार सुबह ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में ईंट लेकर नोएडा की ओर जा रहा था। सुबह करीब सवा छह बजे माइल स्टोन-63 के समीप आगरा की ओर जा रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गयी। तेज धमाके के साथ कार सवारों में चीख पुकार मच गयी। इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवारों को काफी मशक्कत के बाद निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिये सीएचसी नौहझी...