मथुरा, जुलाई 8 -- मथुरा। थाना नौहझील के अंतर्गत बाजना कट के समीप एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात अनियंत्रित होकर सब्जी लेकर नोएडा की ओर जा रहा ट्रक पलट गया। इसके चलते सब्जी फैल गयी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक के ब्रेक लगाने तो उसमें पीछे से आ रही स्कॉर्पियो भिड़ गयी। इस घटना में ट्रक चालक समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार को अस्पताल भेज ट्रक हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार रविवार रात ट्रक चालक आगरा की ओर से सब्जी लेकर नोएडा की ओर एक्सप्रेस वे होकर जा रहा था। नौहझील क्षेत्र में देर रात करीब पौने 12 बजे माइलस्टोन-68 के समीप अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते एक्सप्रेस वे की पहली दो लाइनें बाधित हो गयीं और ट्रक में भरी सब्जी रोड पर बिखर गयीं। बताते हैं कि इसके पीछे आ रहे कैंटर चालक ने गति धीमी की तो ...