सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान संजू कुमारी(22) निवासी पुरंदरदहा, सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई है। वह अपने रील पार्टनर हरिओम कुमार(25) के साथ बुधवार को कार से जा रही थी। हादसा दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव के पास माइलस्टोन 156.4 पर उस समय हुआ जब उनकी कार सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए युवती को मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया। जहां शुक्रवार सुबह संजू ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल युवक हरिओम की तहरीर पर ट्रक चालक महावीर, निवासी दाउदपुर, पटना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच क...