मथुरा, जून 25 -- जनपद के थाना नौहझील क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने पर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार सुबह रहीशपुर, पुराना शिव मंदिर, गाजियाबाद निवासी मिंटू (35) अपनी पत्नी मीनाक्षी (32) और बेटा शिवम (12) के साथ बाइक से बांके बिहारी के दर्शन करने आये थे। वृंदावन में दर्शन करने के बाद तीनों बाइक से वापस गाजियाबाद लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 64 के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से उपचार को सीएचसी नौहझील भिजवाया। वहां बालक शिवम को मृत घोषि...