मथुरा, नवम्बर 11 -- थाना महावन के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर शाम आगरा से दिल्ली की ओर जा रही कार का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित कार गड्ढे में गिर गयी। इस घटना में कार सवार महिला की मौत हो गयी और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल को भर्ती कराया है। सोमवार देर शाम करीब सात बजे विजय नगर, इटावा निवासी अभिषेक अपनी पत्नी दुर्गा (23) के साथ कार से दिल्ली बहन की शादी के लिये खरीदारी करने जा रहे थे। आगरा से दिल्ली की ओर जाते समय सोमवार देर शाम करीब सात बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर महावन क्षेत्र में माइल स्टोन 115 के समीप अचानक कार का पहिया फट गया। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे गड्ढे में पलट गयी। दंपति कार में बुरी तरह फंस गये। चिकित्सकों ने दुर्गा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति अभिषे...