मथुरा, अक्टूबर 4 -- थाना बल्देव के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से अपाचे बाइक सवार कानपुर के दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। दोनों चचेरे भाई थे। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मथुरा आये परिजनों को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा सौंप दिया। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह अपाचे बाइक सवार कानपुर निवासी दो युवक दिल्ली से नोएडा होते हुए एक्सप्रेस वे से आगरा की ओर जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन-140 के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अपाचे बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। कंट्रोल से मिली सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने थाना पु...