संवाददाता, दिसम्बर 18 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद कानपुर दक्षिण के गोविंदनगर के कारोबारी अनुज श्रीवास्तव लापता हैं। वे सोमवार रात विजय नगर चौराहे से समय शताब्दी की बस में बैठकर नटराज टाकीज के पास रहने वाले साथी सोनू वर्मा के साथ दिल्ली डेकोरेशन का सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना के बाद घायल सोनू ने अनुज के परिजनों को जानकारी दी। अनुज के भाई, बहन व अन्य परिजन उनकी तलाश में वृंदावन, मथुरा के अस्पतालों, थानों में भटक रहे हैं। बुधवार को मां लक्ष्मी कुछ लोगों के साथ डीसीपी साउथ के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने डीसीपी साउथ से अनुज को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। दादानगर सेवा ग्राम कॉलोनी निवासी लक्ष्मी श्रीवास्तव बड़े बेटे अनुज व छोटे बेटे शुभम के साथ रहती हैं। अनुज की पत्नी ज्योति पोती आराध्या, पोता रुद्र भी साथ में रहता हैं। अनु...