लखनऊ, जनवरी 19 -- -परिवहन विभाग के अफसरों को सख्ती करने की जरूरत -सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पर दो दिवसीय कार्यशाला में बोले परिवहन मंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि अगर लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने लगे तो काफी हद तक सड़क हादसों को रोका जा सकता है। एक्सप्रेस वे पर 100-100 किमी पर ट्रॉमा सेन्टर बनाया जाना चाहिए। एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में घायल होने वालों को समय पर इलाज नहीं मिल पता है। अगर ट्रॉमा सेन्टर पर्याप्त संख्या में बन जाएंगे तो कम समय में ही घायलों को इलाज मिल सकेगा, इससे उनकी जान बचने की संभावना ज्यादा रहेगी। ये बातें दयाशंकर सिंह ने सोमवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता और दक्षता को विकसित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कही। नो हेलमेट नो फ्यूल का सख्ती से पालन क...