कन्नौज, जून 7 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे पर दो कार की आमने-सामने भिड़ंत में जल निगम कन्नौज के सहायक अभियंता सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस के कर्मियों ने घायलों को भर्ती कराया। जनपद इटावा के सिविल लाइन निवासी चालक मनोज सिंह पुत्र विजय सिंह कार से जल निगम कन्नौज के सहायक अभियंता सर्वेश कुमार व एकाउंटेंट राजू गोला व प्रभात कुमार के साथ छिबरामऊ में पानी टंकी का निरीक्षण करने जा रहे थे। दूसरी कार के थाना विशुनगढ़ के रकरा निवासी हरनाथ सिंह यादव पुत्र करन सिंह तालग्राम से कन्नौज की तरफ जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी.186 कट के पास कार मोड़ने के दौरान सहायक अभियंता की कार दूसरी कार से जा टकराई। जिससे जल निगम के सहायक अभियंता सहित दोनों कार में सवार पांच अन्य लोग भी घायल हो ...