सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- दो गंभीर घायल, अयोध्या रेफर किए गए देहली बाजार के पास माइल स्टोन 101 के पास हुई दुर्घटना सुलतानपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देहली बाजार के पास माइल स्टोन 101 के निकट लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो की आगे चल रहे एक वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बिहार के धरम पिपरा, जगदीशपुर निवासी संजय सिंह (42) पुत्र शिव निवास और सोनू (36) पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। दोनों घायलों को तत्काल अयोध्या के पीठला कुमारगंज स्थित सौ सैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। देहली चौकी के इंचार्ज सुनील सिंह यादव ने बताया कि दुर्घटना में मृत हुए दोनों...