कन्नौज, अक्टूबर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख पुकार मच गई, जब सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। दिल्ली से 50 सवारियां लेकर गोरखपुर जा रही तेज रफ्तार बस देर रात 12 बजे के करीब सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 155 पर आगे जा रहे वाहन में पीछे से जा टकराई। जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। हादसे में बस पर सवार जिला संत कबीर नगर के थाना मौली निवासी मोहम्मद समीद (17) पुत्र सत्तार की मौत हो गई। बाराबंकी जिले के बरौली गांव निवासी अंकित (19) पुत्र लक्ष्मण, जिला कुशीनगर के पडरौना निवासी भगवंत (30) पुत्र जालिम प्रसाद, जिला सुल्तानपुर ...