उन्नाव, जून 19 -- मोहान, संवाददाता। हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे सर्विस लाइन स्थित ताला सराय गांव के पास बुधवार रात अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत और साथी जख्मी हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार अपने साथी को लेकर लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को खाना देने के लिए जा रहा था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन औरास की तरफ भाग गया। जख्मी साथी का इलाज चल रहा है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र दरिहट गांव के रहने वाले इक्कीस वर्षीय छोटू अपने साथी शिवम को बाइक में बिठाकर लखनऊ में भर्ती पड़ोस के रहने वाले रामपाल की पत्नी को खाना देने जा रहा था। अभी यह लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे कि सर्विस लाइन तालासराय गांव के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए औरास की तरफ भाग निकला। टक्कर लगने स...