मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव के सामने गाजियाबाद से मेरठ आ रही एक कार चालक को नींद की झपकी लग गई। इससे कार अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकराकर पलट गई। घटना के बाद वाहन चालकों ने एनएचएआई के कंट्रोल रूम पर फोन किया। आधा घंटे बीतने पर भी मदद के लिए एंबूलेंस नहीं पहुंची। इस दौरान घायल चालक भीषण गर्मी में सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। इस बीच यहां से गुजर रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घायल को अपनी गाडी से भोजपुर सीएचसी में भर्ती कराया। गाजियाबाद के विजयनगर निवासी प्रदीप कुमार मंगलवार सुबह गाजियाबाद से मेरठ के कंकरखेड़ा में अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे। जैसे ही वह एक्सप्रेस वे पर भोजपुर के कलछीना गांव के पास पहुंचे तो अचानक उन्हें झपकी लग गई। इससे उनकी कार का संतुलन बिगड़...