मथुरा, फरवरी 18 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के राया कट के समीप खड़ी वैगन आर कार में पीछे से आ रही बलेनो चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते कार सवार दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि सोमवार तड़के करीब तीन बजे वैगन आर कार सवार आगरा की ओर से आ रहे थे, तभी एक्सप्रेस वे पर राया कट के समीप माइल स्टोन-113 के समीप कार रोककर सभी लघुशंका को उतर गये। तभी पीछे से आ रही बलेनो कार चालक को झपकी आने से कार रोड किनारे खड़ी वैगन आर से टकरा गयी। इसके चलते दोनों का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान बलेनो कार सवार निजामुद्दीन (32),साहना (28) निवासीगण तुगलकाबाद, दिल्ली घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार क...