कन्नौज, नवम्बर 21 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार तड़के मिले अधकुचले शव की शिनाख्त जनपद बलिया के मनिहर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर निवासी मजदूर दीना राजभर (30) पुत्र राधा किशुन राजभर के रूप में हुई है। बताया गया कि हादसा तड़के सुबह बस से उतरकर लघुशंका करने के दौरान बताया जा रहा है। वाहन की जोरदार टक्कर से दीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस सहित मौके से फरार हो गया, ऐसी आशंका जताई गई है।परिजनों ने बताया कि दीना हिमाचल प्रदेश में बेल्डिंग का काम करता था। बुधवार देर रात करीब तीन बजे उसने पत्नी सुनीता से फोन पर बात कर रास्ते में होने की जानकारी दी थी। उसे मऊ उतरकर सीधे घर पहुंचना था। लेकिन सुबह परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली। दीना राजभर के पीछे परिवार में पत्नी सुनीता, दो वर्षीय पुत्र आर्यन, पांच वर्षीय पुत्री आक...