सहारनपुर, जून 24 -- बड़गांव। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे की आड में कृषि भूमि पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। एक किसान ने पड़ौस के खेत से करीब 15 फीट गहराई तक खुदाई कर मिट्टी खनन करने के आरोप लगाकर एसडीएम रामपुर से शिकायत की है। बड़गांव क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। आरोप है कि गांव शब्बीरपुर में मिलीभगत कर अवैध खनन कर कार्य धडल्ले से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा अवैध खनन कर करीब 15 फीट गहराई तक मिट्टी खुदाई की गई। पिछले दो दिन से हो रही बरसात में अवैध खनन से पड़ौसी किसानों के खेतों की ढांग गिरने लगी। तो सावंतखेडी किसान व भाजपा नेता सुभाष राणा ने एसड़ीएम रामपुर को मामले की शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। भाजपा नेता का कहना है कि उनके पडौस म...