कन्नौज, नवम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भेजा गया। डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देख तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आगरा के शमसाबाद निवासी हेमंत कुमार (30) पुत्र सुरेंद्र सिंह सोमवार की सुबह अपनी बाइक से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 148 थाना क्षेत्र सकरावा में पहुंची, तभी बाइक चला रहा हेमंत कुमार को झपकी आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने हेमंत को यूपीडा की एंबुलेंस से सौरिख के सामुदायिक स्वास्थ्य कें...